कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट चर्चा में आ गई है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में तब और बढ़ गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस टेबलेट की मांग की। दरअसल, ये टेबलेट कोरोनावायरस की एक मात्र प्रिवेंटिव मेडिसिन (रोग निरोधक दवा) है। ऐसे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ जो कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों का उपचार करने के लिए लगातार उनके संपर्क में रहते हैं, उन्हें यह दवाई दी जाती है। इसलिए अचानक इस टेबलेट की मांग बढ़ गई है। इस टेबलेट की उपलब्धता के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि अस्पतालों में तो यह दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन बाजार में यह टेबलेट 10 गुना अधिक दाम देने पर भी उपलब्ध नहीं है।
राेना की दवा
• SHAKIL MOHAMMAD QURESHI